सीतापुर :जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया. यह अभ्यास रविवार को रिजर्व पुलिस लाइंस ग्राउंड में प्रदर्शित किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने अभ्यास के दौरान ड्रिल की बारीकियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रदर्शन
पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण अभ्यास - दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश सीतापुर में आगामी पंचायत चुनाव के दौरान हर हालत से निपटने के लिए पुलिस तैयारी कर रही है. रविवार को पुलिस के जवानों द्वारा दंगा निरोधी उपकरणों एवं वाहनों के साथ डेमोंस्ट्रेशन किया गया.
दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रदर्शन
ड्रिल में पुलिस के जवानों ने दंगा निरोधी उपकरणों एवं वाहनों के साथ डेमोंस्ट्रेशन किया. ड्रिल के बाद जिले के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना टीमों ने भी दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रदर्शन किया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित,अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह, सहित जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष के साथ-साथ पुलिस लाइंस व थानों से आए पुलिस कर्मी मौजूद रहे.