सीतापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोगों को शराब की पार्टियां दी जा रही हैं, जिसके चलते शराब की मांग बाजार में बढ़ गई है. शराब की तस्करी करने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं. कमलापुर पुलिस ने एक कार चालक, जो निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि है को शराब की तस्करी के आरोप में कार सहित हिरासत में लिया. उसके पास से पांच पेटी शराब भी बरामद की गई है.
जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सिधौली के निर्देशन में कमलापुर थाना प्रभारी रामप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई है. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के कार की तलाशी ली.