उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि की कार से 5 पेटी अवैध शराब जब्त - police caught illegal liquor in sitapur

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोगों को शराब की पार्टियां दी जा रही हैं, जिसके चलते शराब की मांग बाजार में बढ़ गई है. सीतापुर जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि की कार से पांच पेटी अवैध शराब जब्त की.

निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि की कार से 5 पेटी अवैध शराब जब्त
निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि की कार से 5 पेटी अवैध शराब जब्त

By

Published : Apr 8, 2021, 7:52 PM IST

सीतापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोगों को शराब की पार्टियां दी जा रही हैं, जिसके चलते शराब की मांग बाजार में बढ़ गई है. शराब की तस्करी करने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं. कमलापुर पुलिस ने एक कार चालक, जो निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि है को शराब की तस्करी के आरोप में कार सहित हिरासत में लिया. उसके पास से पांच पेटी शराब भी बरामद की गई है.

जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सिधौली के निर्देशन में कमलापुर थाना प्रभारी रामप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई है. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के कार की तलाशी ली.

इसे भी पढ़ें:-पंचायत चुनावः कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अलग से मतदान करने की व्यवस्था

तलाशी लेने पर कार की डिक्की से पांच पेटी अवैध देशी शराब मिली. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम विजय कुमार पुत्र रामकेश निवासी बबुआपुर मजरा थाना रामपुर कला बताया. विजय निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि है. पुलिस ने विजय के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details