सीतापुरःजिले के रेउसा थाना क्षेत्र में संचालित अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में एल्कोहल, खाली शीशी, नकली रैपर, क्यूआर कोड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मौके से दो आरोपी दबोचे - जांच में जुटी सीतापुर पुलिस
यूपी के सीतापुर में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में ईथाइल एल्कोहल और अन्य सामान बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मौके से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि रेउसा थानाक्षेत्र के ग्राम गोधनी सरैंया मोड़ के पास एक मकान में काफी संख्या में नकली शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था. सुफील के मकान में संचालित हो रही शराब फैक्ट्री की सूचना मिलने पर वहां पुलिस टीम ने दबिश दी. मौके से सदरपुर थानाक्षेत्र के नरेन्द्रपुर निवासी नरेन्द्र वर्मा पुत्र राम अकबाल और महमूदाबाद के ग्राम नूरपुर निवासी शमी अहमद पुत्र अली हसन को गिरफ्तार किया गया है.
350 लीटर ईथाइल एल्कोहल और अन्य सामान बरामद
फैक्ट्री से दो ड्रम व तीन गैलन में कुल 350 लीटर ईथाइल एल्कोहल, 11 हजार सात सौ प्लास्टिक की खाली शीशियां, फाइटर ब्रांड के 17 पौव्वा, बैंडिज ब्रांड के 26 पौव्वा, नकली रैपर, क्यूआर कोड, पैकिंग गत्ता सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. दोनों आरोपियों के खिलाफ रेउसा थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया है. एएसपी ने कहा कि कारोबार में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई संपत्ति का पता लगाकर नियमानुसार कार्रवाई भी होगी.