सीतापुर: जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को एक अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. ये फैक्ट्र झोंपड़ी में चल रही थी. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक के पास से .315 बोर के दो तमंचे, दो कारतूस और दो खोखा .315 बोर, बारह बोर की एक बंदूक, दो कारतूस 12 बोर, .315 बोर का एक अर्धनिर्मित तमंचा, एक 12 बोर का अर्धनिर्मित तमंचा, एक बारह बोर की बंदूक के साथ तमंचे की बट, हथौड़ी और छेनी सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है.
झोंपड़ी में बना रहे थे अवैध शस्त्र, एक आरोपी गिरफ्तार - sitapur police
सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से अवैध असलहा सहित हथियार बनाने का सामान बरामद किया है.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर से अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर एसआई खालिद ने कांस्टेबल हरी प्रकाश सिंह, अश्वनी ढाका, राम बीर सक्सेना, कपिल दुबे, सतीश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने थाना इलाके के गांव पिपरी दिल्लीपति निवासी डाल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह को ललवापुर के पास तालाब के किनारे बनी झोपड़ी से गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया पकड़ा गया व्यक्ति शस्त्र बनाने में अभ्यस्त है. इन पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.