सीतापुर :जिले में पुलिस ने नदी की तलहटी में संचालित की जा रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन असलहा तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मौके से 15 निर्मित, 18 अर्द्धनिर्मित असलहे, 14 कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए.
इस तरह मिली सफलता
जिले की कोतवाली देहात पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी भगवानपुर चितहरी मार्ग पर गश्त पर थे. तभी पुलिस बल ने मुखबिर की सूचना पर गद्दीपुर गांव के समीप सराय नदी की तलहटी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने शिव भगवान पुत्र ब्रह्मदीन वर्मा, पंकज वर्मा पुत्र विशुन कुमार वर्मा, निवासीगण अकबरपुर मुन्नापुरवा, थाना लहरपुर, सीतापुर, नरेश पुत्र केसरा पासी निवासी बहेरवा, थाना लहरपुर, सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया.