उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: मेडिकल स्टोर संचालक से हुई लूट, आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

यूपी के सीतापुर जिले में पुलिस ने लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है.

etv bharat
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 27, 2020, 6:49 PM IST

सीतापुर:जिले में दो दिन पूर्व सिधौली कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक से लूट हुई थी. पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त मोटसाइकिल सहित तीनों लुटेरों को गिरिफ्तार कर लिया है.

सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मनवां तिराहे पर स्थित अंसारी मेडिकल स्टोर संचालक से बीते मंगलवार की देर शाम तीन बाइक सवार बदमाशों ने 25 हजार की नकदी लूटी थी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस देर रात तक बदमाशों की तलाश मे जुटी रही. क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ह ने सिधौली कोतवाली प्रभारी राम प्रकाश और अटरिया थाना प्रभारी करूणेश सिंंह की एक संयुक्त टीम गठित कर लुटरों की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा था.

संयुक्त टीम ने सफलता हासिल करते हुए बालजती गांव के निकट से तीनों अभियुक्तों नरायन तिवारी उर्फ छोटू, योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गगन और संजय तिवारी को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से लुटे गए 25 हजार रुपये, एक देशी तमंंचा 12 बोर, एक देशी तमंचा 315 बोर और 12 जिंदा कारतूस व एक खोखा सहित लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है. कोतवाली प्रभारी राम प्रकाश ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details