उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: फरार चल रहे 3 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे - three accused arrested in sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में लंबे समय से वांछित चल रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

तीन आरोपी गिरफ्तार.
तीन आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jun 24, 2020, 8:56 PM IST

सीतापुर: जिले के नवागत एसपी आरपी सिंह के दिए गए निर्देश पर फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है. इसके तहत सीओ अभय प्रताप मल्ल व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार की रात में गश्त के दौरान अलग-अलग जगहों से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपियों के खिलाफ लखनऊ सहित जिले के कई थानों व कोतवाली क्षेत्र में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने तीनों शातिरों को असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीमों ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर जनपद से लेकर लखनऊ तक के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. पहली टीम में शामिल उपनिरीक्षक समय सिंह ने आरोपी बीरेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी बहादुरपुर थाना मछरेहटा को ग्राम माड़र मोड़ से देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

आरोपी शोएब खान उर्फ बाबा पठान निवासी औरंगाबाद को अवस्थी धर्म कांटा के सामने से देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि गोलू उर्फ इतवारी पुत्र रामस्वरूप निवासी काशीपुर को देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ ग्राम उत्तरधौना के पास गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती आदि के कई संगीन अपराध लखनऊ सहित जिले के कई थानों में दर्ज हैं. सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details