उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: मायके जा रही महिला के साथ लूट, 3 गिरफ्तार - महिला के साथ लूट

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में भाई के साथ ससुराल से मायके जा रही बहन को बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया. इस दौरान बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं भाई बहन के शोर मचाने पर स्थानीयों ने बदमाशों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया.

बाइक सवार बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोचा.
बाइक सवार बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोचा.

By

Published : Jun 20, 2020, 10:33 PM IST

सीतापुर: जिले में रिश्ते के भाई के साथ ससुराल से मायके जा रही एक बहन को रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया. बदमाशों ने असलहे की नोक पर जेवरात लूट लिए. लूट के बाद भाई-बहन के शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीणों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया. बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. सभी बदमाश पड़ोसी जनपद खीरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

घटनाक्रम के अनुसार सकरन थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर का निवासी मोलहे अपनी रिश्ते की बहन पिनका को ससुराल भवानीपुर से लेकर मायके मोतीपुर आ रहा था. रास्ते में ग्राम सुकेठा के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े उन्हें रोक लिया. इस दौरान उनके साथ लूटपाट की. बदमाशों ने महिला के जेवरात उतरवा लिये और असलहा -चाकू दिखाकर मौके से भाग निकले.

बदमाशों के आगे बढ़ने पर पीड़ित भाई-बहन ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीणों एकत्र होकर बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया. फिर पुलिस को सूचना देकर बदमाशों को सुपुर्द कर दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि इस सम्बंध में पीड़ित पक्ष की ओर से केस दर्ज किया जा रहा है. बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनकी बाइक के अलावा चाकू और तमंचा कब्जे में ले लिया गया है. यह सभी लोग पड़ोसी जनपद खीरी के रहने वाले हैं, जिनके बारे में और सूचना एकत्र की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details