उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पुलिस ने दबंग को किया गिरफ्तार, असलहा लहराते हुए वीडियो हुआ था वायरल - पुलिस ने दबंग को किया गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर में गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद कर उसे जेल भेज दिया हैं.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 13, 2019, 2:20 AM IST

सीतापुर:जिले में तीन दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक युवक का असलहा लहराते हुए वाडियो वायरल हुआ था. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो 10 दिन पुराना है और मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया था. पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद किया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

जानें पूरी घटना

  • मामला पिसावां थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव का है.
  • यहां के निवासी खूबचन्द्र का जमीन विवाद गांव के ही एक व्यक्ति से था.
  • पीड़ित परिवार ने असलहा दिखाकर धमकी दिये जाने का आरोप लगाया था.
  • असलहा लहराते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है.

मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने युवक के पास से अवैध असलहा बरामद करके उसे जेल भेज दिया है.
-महेन्द्र प्रताप सिंह चौहान,अपर पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details