उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान, 32 गिरफ्तार - सीतापुर समाचार

यूपी के सीतापुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर 32 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जिलेभर के थानों में हुई इस कार्रवाई में कुल 507 लीटर अवैध शराब बरामद की.

अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान

By

Published : Nov 23, 2020, 8:09 PM IST

सीतापुर:जिले में पुलिस विभाग ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है. 24 घण्टे के इस विशेष अभियान के तहत पूरे जिले में छापेमारी करके 32 लोगो को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के कब्जे से 507 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है.

अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
पुलिस विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, अवैध शराब के सेवन से होने वाली घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए पूरे जिले में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इस अभियान के तहत छापा मारकर शराब के अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, थाना तालगांव पुलिस ने एक व्यक्ति को दस लीटर शराब के साथ, मछरेहटा पुलिस ने 4 लोगों को 140 लीटर शराब के साथ, बिसवां पुलिस ने एक व्यक्ति को दस लीटर शराब के साथ, महोली पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ 2 लोगों को, कमलापुर पुलिस ने 40 लीटर शराब के साथ 2 लोगों को, खैराबाद पुलिस ने 42 लीटर के साथ एक व्यक्ति को, तंबौर पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को, रामपुर मथुरा पुलिस ने 30 लीटर शराब के साथ 3 लोगों को, थाना संदना पुलिस ने 15 लीटर शराब के साथ 2 लोगों को, लहरपुर पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ 2 लोगों को, सकरन पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को, थानगांव पुलिस ने 50 लीटर शराब के साथ 2 लोगों को, मिश्रिख पुलिस ने 10 लीटर के साथ 2 लोगों को,सिधौली पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को, थाना अटरिया पुलिस ने 10लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को और कोतवाली पुलिस ने 3 लोगों को 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इन सभी गिरफ्तार किए गए लोगो के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details