उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA विरोध: पुलिस ने 18 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, 16 की जारी की फोटो - धारा 144

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले 18 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही 16 प्रदर्शनकारियों की फोटो जारी की है.

etv bharat
सीतापुर में 18 प्रदर्शनकारियों को किया गया गिरफ्तार.

By

Published : Dec 21, 2019, 6:46 PM IST

सीतापुर: नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले 18 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल हिंसा घटना में 30 आरोपी नामजद थे. इन सभी पर शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन और पुलिस पर पथराव करने का आरोप है. लहरपुर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.

प्रदर्शनकारियों को किया गया गिरफ्तार.

पुलिस ने 16 प्रदर्शनकारियों की फोटो भी जारी की है, जिन्होंने शुक्रवार को हुए हंगामे और प्रदर्शन में अहम भूमिका रही थी. इन पर धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप है.

इसके अलावा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के पोस्टर भी जगह-जगह लगाए हैं और लोगों से अपील की है कि वे इनकी पहचान बताएं, जिससे इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details