सीतापुर: आम जनता को नियम कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस खुद इसका पालन नहीं कर रही है. लॉकडाउन के इस दौर में रोजाना सैकड़ों दुपहिया वाहनों को सीज कर या उनका चालान काट कर नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं. वहीं पुलिस विभाग के वर्दीधारी खुद इन नियमों को नहीं मान रहे हैं. पूरे शहर में इसका नजारा किसी भी समय देखा जा सकता है.
किसान की बाइक को किया था सीज
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का दावा करने वाली स्थानीय पुलिस यातायात नियमों के मामूली उल्लंघन पर वाहन चालकों का चालान करने या फिर उनके वाहन को सीज करने में कतई कोताही नहीं बरत रही है. यहां तक कि उन पर अभद्रता के आरोप भी आये दिन लग रहे हैं. तीन दिन पहले महमूदाबाद इलाके में गाड़ी के कागजात न पूरे होने पर पुलिस ने अभद्रता करते हुए एक किसान की बाइक सीज कर दी थी.
पुलिस कर रही यातायात नियमों का उल्लंघन किसान ने की आत्महत्या
उसकी मिन्नतों पर भी कोई रियायत नहीं बरती थी, लिहाजा उसने शारदा सहायक नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इसको लेकर काफी हंगामा भी मचा था, लेकिन पुलिस की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा. क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र वर्मा ने इस मामले की जांच कराकर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी उठाई है, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
पुलिस नहीं कर रही यातायात नियमों का पालन
लॉकडाउन के इस दौर में जहां पुलिस आम जनता को कानून का सबक सिखा रही है. वहीं खुद यातायात नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ा रही है. पूरे शहर में पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते किसी भी समय देखा जा सकता है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से एक बाइक पर एक व्यक्ति के बैठने के बजाय दो लोगों को बिठाकर वर्तमान समय में प्रभावी इस नियम का भी खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है.
इनके सामने सारे नियम-कानून इसलिए बौने है क्योंकि इन कानून के अनुपालन और संरक्षण की जिम्मेदारी इन्ही के जिम्मे है. इस सम्बंध में फोन पर पूछे जाने पर सीओ सिटी और सीओ ट्रैफिक योगेंद्र सिंह ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.