सीतापुरः लॉकडाउन के दौरान शब-ए-बारात के त्यौहार को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओ के साथ एक बैठक की. इस बैठक में धर्मगुरुओं से कोरोना वायरस के कारण लागू लॉक डाउन के चलते इस त्योहार को घर में ही मनाने की अपील की गई.
पुलिस ने घर पर रहकर ही शब-ए-बारात मनाने की अपील की
9 अप्रैल को शब ए बारात का त्यौहार है. इस रात को मुस्लिम समुदाय के लोग कबिस्तान में जाकर वहां पर अपने बुजुर्गों की कब्रों पर रोशनी करते हैं. इस लॉक डाउन में लोग कब्रिस्तान में इकट्ठा न हो इसी के मद्देनजर पुलिस ने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. इस बैठक में इस त्योहार को घर में ही मनाने की अपील की गई.
9 अप्रैल को शब ए बारात का त्यौहार है. यह मुस्लिम समुदाय का खास त्यौहार है. इस रात को मुस्लिम समुदाय के लोग कबिस्तान में जाकर वहां पर अपने बुजुर्गों की कब्रों पर रोशनी करते है और दुआ मांगते है. इस लॉक डाउन में लोग कब्रिस्तान में इकट्ठा न हो इसी के मद्देनजर मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई. इस अपील पर सभी मौलानाओं और धर्म गुरुओं ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया साथ ही पुलिस की इस अपील को मस्जिद से भी ऐलान करने की बात कही.
सीओ सिटी ने कहा कि इस अपील के बाद भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी कि शब ए बारात की रात कोई भी घरों से निकलकर कब्रिस्तान में न जाये.