सीतापुर: जिले के सिधौली में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार और कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में सोमवार को कस्बे के मुख्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए बाइक चलाने वालों का चालान किया गया. साथ ही एक बाइक पर दो सवारी बैठने पर भी चालान की कार्रवाई की गई.
शासन के आदेश अनुसार एक बाइक पर दो लोगों को चलने की अनुमति नहीं है. जो लोग बाइक पर बिना मास्क लगाए घूम रहे थे, उनके चालान काटे गए. बिना मास्क लगाए लोगों से 100 रुपये और एक साथ दो व्यक्ति सवार होकर चलने वाले लोगों से 250 रुपये का जुर्माना वसूला गया.