उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बिना मास्क पहने बाइक चलाने वालों पर पुलिस की सख्ती, कटा चालान - lockdown 5.0 guidelines

यूपी के सीतापुर के सिधौली क्षेत्र में सोमवार को कस्बे के मुख्य जगहों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान बाइक पर बिना मास्क लगाए और एक साथ दो व्यक्ति सवार होकर चलने वाले वाहनों के चालान काटे गए.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 2, 2020, 4:37 PM IST

सीतापुर: जिले के सिधौली में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार और कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में सोमवार को कस्बे के मुख्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए बाइक चलाने वालों का चालान किया गया. साथ ही एक बाइक पर दो सवारी बैठने पर भी चालान की कार्रवाई की गई.

शासन के आदेश अनुसार एक बाइक पर दो लोगों को चलने की अनुमति नहीं है. जो लोग बाइक पर बिना मास्क लगाए घूम रहे थे, उनके चालान काटे गए. बिना मास्क लगाए लोगों से 100 रुपये और एक साथ दो व्यक्ति सवार होकर चलने वाले लोगों से 250 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर: परिवहन निगम ने 22 मार्गों पर शुरू की बस सेवा

सीओ अंकित कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह सब किया जा रहा है. बिना मास्क के जो लोग बाइक पर घूम रहे थे उनको मास्क भी वितरण कराए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details