उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: प्लाईवुड फैक्ट्री पर 32 करोड़ रुपये बकाया, कर्मचारी संगठन करेगा आंदोलन - preparation of agitation for payment of arrears

उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के कर्मचारी बकाया धनराशि के भुगतान के लिए आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल फैक्ट्री कर्मचारियों का पिछले 20 सालों से करोड़ों रुपये फैक्ट्री पर बकाया है.

बकाया राशि के लिए हड़ताल करेंगे कर्मचारी.

By

Published : Oct 31, 2019, 12:24 PM IST

सीतापुर:जनपद की पहचान रही प्लाईवुड फैक्ट्री के कर्मचारी अब अपने बकाया भुगतान को लेकर आंदोलन करने पर आमादा हो गए हैं. आंदोलन का पहला चरण 4 नवम्बर से शुरू होगा, जिसमें डीएम कार्यालय पर तीन दिवसीय धरना दिया जाएगा.

बकाया राशि के लिए हड़ताल करेंगे कर्मचारी.

बकाया राशि के लिए हड़ताल करेंगे कर्मचारी
सीतापुर प्लाईवुड प्रोडक्ट अपने बेहतरीन उत्पादन के लिए विदेशों में भी मशहूर थी. यह फैक्ट्री 2001 में हाईकोर्ट के आदेश पर तालाबंदी का शिकार हो गई. जिसके बाद यहां के कर्मचारियों को भी वीआरएस तो दे दिया गया, लेकिन अभी तक उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया है. भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध प्लाईवुड कर्मचारी संगठन ने बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन में अब आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है. संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के कर्मचारियों का करीब 32 करोड़ रुपए अभी बकाया है. इस भुगतान के लिए प्रशासन से लेकर सरकार तक गुहार लगाई गई, लेकिन उनका बकाया भुगतान नहीं मिल सका है. कर्मचारी नेताओं ने बताया कि अब अपने बकाया भुगतान को लेकर वे आंदोलन का रुख अपनाएंगे. पहले चरण में 4 नवम्बर से डीएम कार्यालय पर तीन दिवसीय धरना दिया जाएगा और 20 नवम्बर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details