सीतापुर:जिले के तंबौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, 15 लाख का नुकसान - दुकान में लगी आग
यूपी के सीतापुर में गुरुवार सुबह एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई. इसमें कई कीमती मशीनों सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.
मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
मामला तंबौर थाना क्षेत्र का है. छतरपुर रोड पर स्थित मां वैष्णो प्लाईवुड फैक्ट्री में गुरुवार शाम आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री मालिक अंकित वर्मा का कहना है कि आग में करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सारी मशीनें जल गई हैं. हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.