सीतापुर:यहां 11 वीं वाहिनी के केंद्रीय आयुध भंडार में पिस्टल चेक करते समय प्लाटून कमांडर के गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.
सीतापुर: पिस्टल चेक करते समय चली गोली, प्लाटून कमांडर घायल - प्लाटून कमांडर को लगी गोली
यूपी के सीतापुर में केंद्रीय आयुध भंडार में पिस्टल चेक करने के दौरान गोली चलने से प्लाटून कमांडर घायल हो गए. उनको तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.
मुरादाबाद स्थित 9 वीं वाहिनी के प्लाटून कमांडर पूरन खेड़ा यहां आयुध सामग्री लेने केंद्रीय आयुध भंडार आये हुए थे. इसी दौरान 9 एमएम की पिस्टल को चेक करते समय पैर में गोली लग गई. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.
गोली लगने की घटना से पीएसी में हड़कंप मच गया. तत्काल घायल प्लाटून कमांडर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पाकर पीएसी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी हासिल की.