सीतापुरः जिले में शुगर मिल में गन्ने की पेराई शुरू हो जाने से गन्ने लदे ट्रकों, ट्रैक्टर ट्राली की लंबी कतार लग रही है. इसके चलते शहर भर के मुख्यमार्गों पर जाम की समस्या बनी रहती है. आए दिन इमरजेंसी मरीज, बच्चों के स्कूली वाहन और अन्य निजी और सरकारी वाहन घंटों इस जाम में फंस जाते हैं. कभी-कभी दुर्घटनाओं के भी शिकार हो जाते हैं. इससे जन और धन दोनों की हानि होती है.
जाम से कैसे मिले निजात
इस भीषण जाम की समस्या से निपटने तथा इसके स्थायी समाधान के लिए तमाम समाजसेवी, व्यापारिक, तथा अधिवक्ताओं के संगठनों ने प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन तंत्र से मांग की है, लेकिन अभी तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है. इस समस्या से निपटने के लिए बिसवां सिधौली रेलवे क्रासिंग तथा बिसवां सीतापुर क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनवाने तथा नगर के चारों ओर बाईपास बनवाने की मांग भी की गई है.