सीतापुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के काजियारा इलाके में CAA और NRC को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया है. पुराने सीतापुर में लोग दुकानें बंद कर सड़कों पर उतरे आए हैं. पुलिस अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
इसी क्रम में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. लोगों ने विरोध जताते हुए पुलिस पर पत्थरबाजी भी की थी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया था. इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोस्त किए.