उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0 में सीतापुर के बाजार में लौटी ईद की रौनक - people in festive mood go on shopping spree in sitapur

सीतापुर जिले में लॉकडाउन 4.0 के तहत लोगों को राहत मिली है. स्थानीय प्रशासन ने दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान की है, जिससे ईद के त्योहार को लेकर लोगों ने खरीददारी तेज कर दी है.

बाजार में खरीददारी करते लोग.
बाजार में खरीददारी करते लोग.

By

Published : May 21, 2020, 11:25 PM IST

सीतापुर: लॉकडाउन 4.0 में प्रशासन की ओर से राहत मिलने के बाद शहर के बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है. ईद के त्योहार को लेकर भी लोगों ने खरीददारी तेज कर दी है. बाजार में दुकानें खुलने के बाद लोगों ने कपड़े और सेवई की खरीदारी भी की, जिसके चलते बाजार में खासी चहल पहल भी दिखाई दी.

लॉकडाउन 4.0 लागू होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान की है. बुधवार से दुकानें खोल दी गई हैं, हालांकि इसके लिए प्रशासन ने समय सारिणी भी जारी की है. दुकानों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद दुकानदारों ने ईद के मद्देनजर अपनी दुकानों में माल भी लगा दिया है और ग्राहक भी दुकानों पर पहुंचकर खरीददारी कर रहे हैं. सेवई, खजूर और रेडीमेड की दुकानों पर खासी चहल पहल देखी गई.

दुकानों के खुलने से लोगों ने ली राहत की सांस
बाजार खुलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क दिखाई दिया. इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करने की निगरानी में लगी थीं.

एसडीएम सदर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि दुकानदार और ग्राहक दोनों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की जवाब देही तय की गई है. दुकानदारों ने भी ईद के त्यौहार के मद्देनजर दुकानों को खोलने की अनुमति दिए जाने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. बहरहाल ईद जैसे प्रमुख त्योहार पर दुकानों के खुलने से लोगों ने बड़ी राहत महसूस की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details