सीतापुर: जिले में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए बैंकों के सहयोग से कौशल प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत अब तक करीब 3,800 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है.
बेरोजगारों को मिल रहा रोजगार. 61 तरह के प्रशिक्षण शामिल
जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर खैराबाद इलाके के ऑल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में लोगों को कौशल प्रशिक्षण देकर उद्यमी बनाने का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत लोगों को 61 तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, जिनमे सिलाई-कढ़ाई से लेकर ब्यूटी-पार्लर और पापड़, अचार, मोमबत्ती बनाने के गुण शामिल हैं.
रोजगार दिए जाने का कार्यक्रम
संस्थान के निदेशक कमलेश पाण्डेय ने बताया कि सरकारी नौकरी न मिलने के कारण कई शिक्षित लोग भी बेरोजगार पाने से रह जाते हैं. ऐसे लोगों समेत कम पढ़े-लिखे लोगों को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत रोजगार संचालित करने के लायक प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
3,800 लोगों ने स्थापित किया रोजगार
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षार्थियों को बातचीत करने, व्यापार संचालित करने और उद्यमी बनने का हुनर सिखाया जाता है. पिछले 10 वर्षों में यहां 5,800 लोंगो को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 3,800 लोंगो ने अपना रोजगार स्थापित किया. 1,800 लोंगो ने बैंक की वित्तीय सहायता से अपना रोजगार शुरू किया है. खास बात यह है कि यह संस्थान महिलाओं को विशेष तौर पर स्वरोजगार के प्रशिक्षण दे रहा है.
दरी उद्योग में 300 लोगों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
वर्तमान समय में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले ओडीओपी कार्यक्रम के अंतर्गत सीतापुर जिले को दरी उद्योग में चयनित किया गया है. दरी उद्योग में 300 लोंगो को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. संस्थान का उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर उनमें उद्यमी बनाने की क्षमता पैदा करने का है.
इसे भी पढ़ें:-सीतापुर: शहर के प्रवेश द्वार पर स्थापित हुआ 30 फिट ऊंचा तिरंगा