उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: आवारा पशुओं से लोग हुए परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - प्रशासन की कार्रवाई आवारा पशुओं पर

सीतापुर में आवारा जानवरों से आम जनता बहुत परेशान है. यूं तो प्रदेश सरकार ने छुट्टे पशुओं को पकड़कर रखने की मुहिम चला रखी है तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही.

सीतापुर की जनता छुट्टे जानवरों से हुई परेशान

By

Published : Jul 13, 2019, 11:23 PM IST

सीतापुर:आम जनता को आवारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सूबे के योगी सरकार जहां इन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाने की बात कह रही है और गोशालाओं को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए बजट की व्यवस्था करने में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर सीतापुर का प्रशासन इन छुट्टा जानवरों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है. सरकार के इस फरमान पर अमल न होने से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सरकार के मुहिम के उपरांत भी सीतापुर को नहीं मिल रहा आवारा पशुओं से निजात
छुट्टे पशुओं का आतंक-
  • प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टे पशुओं को कैद करने की मुहिम चलाई जा रही है.
  • शहर में आवारा जानवरों का आतंक छाया हुआ है.
  • गल्ला मंडी परिसर के भीतर स्थित फल एवं सब्ज़ी मंडी में तो इनकी संख्या सैकड़ों में है.
  • इनमें सांडो की संख्या 70 फीसदी के आसपास है.
  • सीतापुर का प्रशासन इनको पकड़ने में नाकाम दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details