उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: मां पर बीमार बच्ची को घर में दफनाने का शक, शव खोदकर पुलिस ने शुरू की जांच

एक महिला पर अपनी बच्ची को जिंदा ही घर में दफन करने का शक गांव वालों की तरफ से लगाया गया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद महिला घर से फरार हो गई. बाद में उसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. महिला ने आरोपों से इंकार किया है.

प्रतीकात्मक फोटो.

By

Published : Jun 28, 2019, 9:42 PM IST

सीतापुर: रिश्तों को कलंकित करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक कलियुगी मां पर अपनी बच्ची को घर में ही दफन करने का शक गांव वालों की ओर से जाहिर किया गया, जिसके बाद गांव वालों ने आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस हत्या की बात से इंकार करके मामले की जांच करने की बात कह रही है.

घर में दफन बच्ची को पुलिस ने निकाला बाहर.

क्या है पूरा मामला:

  • यह पूरा मामला थाना इमिलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम सोहई का है.
  • पूजा नाम की महिला पर आरोप है कि उसने अपनी दुधमुंही बच्ची को बीमारी के कारण घर में जिंदा ही दफन कर दिया.
  • गांव वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.
  • पुलिस को सूचना देने के बाद महिला घर से फरार हो गई.
  • गांव वालों ने एक शख्स के साथ महिला को कहीं जाते समय पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
  • कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग और तंत्र मंत्र की घटना से जोड़कर देख रहे हैं.
  • आरोपी महिला इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है.

इस पूरे मामले में पुलिस बच्ची की मौत की वजह हत्या की बजाय बीमारी मान रही है. उसका कहना है कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला से पूछताछ की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने गांव वालों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला ने इस घटना के बाद अपने घर में आग लगा ली थी, जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details