सीतापुर: नेपाल की नदियों से आए पानी के बाद शारदा और घाघरा नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण गांजरी क्षेत्र के तमाम गांव संक्रामक रोग की चपेट में आ गए हैं. प्रशासन ने संक्रामक रोगों से प्रभावित गांवों में टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दावा किया है.
सीतापुरः नदियों का जलस्तर बढ़ने से फैल रहा संक्रामक रोग, बढ़ी मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में नदियों के जलस्तर बढ़ने से संक्रामक रोग फैल रहे हैं. जलभराव की स्थिति से लोगों को उल्टी, दस्त जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं. वहीं जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है और निर्देश दिए हैं कि प्रभावित गांवों में जा कर स्वास्थ्य टीमें जांच करें.
नदियों का जलस्तर बढ़ने से फैल रहे हैं संक्रामक रोग.
जलजमाव के कारण उत्पन्न हुई यह स्थिति
- नेपाल की नदियों से छोड़े गए पानी से शारदा और घाघरा नदियों का जलस्तर बढ़ा गया है.
- बाढ़ की स्थिति तो नहीं लेकिन जलभराव की स्थिति बन गई है.
- बिसवां तहसीन के गांवों की स्थिति ज्यादा भयावह है.
- जलजमाव के कारण अब गांवों में संक्रामक रोगों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है.
- नदियों से सटे गांवों में सैकड़ों लोग उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित हो गए हैं.
- जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
- वहीं जिला प्रशासन ने प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य टीम भेज लोगों का इलाज करने के लिए निर्देशित किया है.
इसे भी पढे़ं-आगरा: मोबाइल टूटने पर नौकर ने मासूम को उतारा मौत के घाट