सीतापुर: यूपी नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी हैं. वहीं, सीतापुर नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी द्वारा मिले सिंबल को ठुकरा दिया. साथ ही चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने का फैसला किया है.
बता दें कि, सियासत में सबसे बड़ा लक्ष्य जीत हासिल करना होता है. इस लक्ष्य को पाने के लिए प्रत्याशी ऐन वक्त पर कुछ भी करने से नहीं हिचकते हैं. कुछ ऐसा ही सीतापुर जनपद के पैंतेपुर नगर पंचायत सीट पर हुआ. यहां भाजपा से एकमात्र आवेदन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उरूज आन की पत्नी जैनब जहां ने किया था. भाजपा ने उनकी दावेदारी को देखते हुए उन्हें पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया था. इसके साथ ही पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची में भी उनका नाम भी जारी कर दिया. लेकिन 17 अप्रैल को जैनब जहां ने अचानक भाजपा के सिंबल के बजाय निर्दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय ले लिया. उन्होंने भाजपा के सिंबल को ठुकराते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल कर दिया.