सीतापुरः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. साथ ही जिला प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने में लगी है. इसी कड़ी में जिले का एक पेंटर अपनी कला के माध्यम से लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करने का काम कर रहा है.
दीवार पर स्लोगन लिखकर पेंटर कर रहा कोरोना के प्रति जागरूक
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक पेंटर ने दीवारों पर स्लोगन लिखकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने का काम कर रहा है. साथ ही वह लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है.
दीवार पर लिखे कई स्लोगन
जिले के एक पेंटर ने अपनी कला के माध्यम से कोरोना के बारे में जागरूक करने का तरीका अपनाया है. दरअसल जिले के नगर बिसवां क्षेत्र के जोशी टोला निवासी गुल्लू पेंटर ने अपने घर के बाहर दीवार पर कई स्लोगन लिखें जैसे कि, घर में रहेगा इंडिया तभी तो कोरोना से लड़ेगा इंडिया, पापा देश के लिए नहीं मेरे लिए तो घर पर रहो. इन स्लोगन के माध्यन से वह लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने का काम कर रहा है. साथ ही घर में ही रहने की अपील कर रहा है.