सीतापुर: सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को पीएसी में तैनात एक कांस्टेबल को गोली मार दी गई. उसे इलाज के लिए सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत नाजुक होने पर उसको लखनऊ रेफर कर दिया गया. हमलावर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
सीतापुर की 27 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात कांस्टेबल अनूप कुमार (27) पुत्र राजबहादुर को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.