उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक और मैजिक की जोरदार भिड़ंत, 12 से ज्यादा मजदूर जख्मी - sitapur accident

सीतापुर के बिसवां कोतवाली इलाके के महमूदाबाद के रास्ते पर एक हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गये. हादसा खम्भापुरवा के सेंट जेवियर्स स्कूल के पास हुआ. यहां पर ट्रक और मैजिक की जोरदार टक्कर हो गयी.

ट्रक और मैजिक की जोरदार भिड़ंत, 12 से ज्यादा मजदूर जख्मी
ट्रक और मैजिक की जोरदार भिड़ंत, 12 से ज्यादा मजदूर जख्मी

By

Published : Dec 30, 2020, 7:07 AM IST

सीतापुरः बिसवां कोतवाली इलाके के महमूदाबाद के रास्ते पर एक बार फिर से रफ्तार ने कहर बरपाया है. खम्भापुरवा गांव के पास ट्रक और मैजिक की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें करीब 12 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये हैं.

रफ्तार ने बरपाया कहर

मंगलवार की देर रात कोतवाली बिसवां इलाके के बिसवां-महमूदाबाद रास्ते पर खम्भापुरवा गांव के पास फैजाबाद से मैजिक पर सवार होकर सीतापुर आ रहे मजदूरो से भरी मैजिक गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे उसमें सवार मोबीन, मतीन पुत्र बाबू खान, मोहित कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद, नूर मोहम्मद पुत्र मो. शफीक, इस्लाम, रियाज पुत्र बाराती, मनोज पुत्र राजाराम, घनश्याम पुत्र ओमप्रकाश, सियाराम पुत्र बलवन्त, हरि पुत्र राम घायल हो गये. ये सभी सीतापुर के खैराबाद थाना इलाके के अड़ावल गांव के रहने वाले हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है.

फिलहाल पुलिस ट्रक और उसके ड्राइवर की तलाश में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details