उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: डिवाइडर से टकराई बाइक, हादसे में एक युवक की मौत - सीतापुर न्यूज

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक दूसरा घायल हो गया.

Kamlapur Police Station, Sitapur
कमलापुर थाना, सीतापुर

By

Published : Nov 26, 2020, 11:04 PM IST

सीतापुर: जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर बीआरसी के पास देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें सीएचसी सिधौली ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे को प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

महोली थाना क्षेत्र के रोहिला गांव निवासी अमित कुमार 30 पुत्र सुशील कुमार, बबलू 25 पुत्र विजयपाल एक बाइक पर सवार हो कर सीतापुर की ओर जा रहे थे कि कमलापुर कस्बे में बीआरसी के निकट अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई. इस सड़क हादसे में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल बबलू को प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. कमलापुर थानाध्यक्ष राम नरेश यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details