उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: महिलाओं को मिला वन स्टॉप सेंटर, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन - जिलाधिकारी

यूपी के सीतापुर में जिला महिला चिकित्सालय में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है. जिसका सोमवार को उद्घाटन किया गया.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से इस केंद्र का उद्घाटन किया.

By

Published : Aug 27, 2019, 9:48 AM IST

सीतापुर:महिलाओं की सुविधा के लिए जिला महिला चिकित्सालय में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है. सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से इस केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को इससे मिलने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित थे.

जिला महिला चिकित्सालय में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई.

महिला अस्पताल में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना

  • महिलाओं को तमाम तरीके की सहूलियत मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने महिला चिकित्सालय में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की है.
  • इसमें हिंसा से प्रभावित महिलाओं को बचाव एवं रेफरल सेवाएं प्रदान की जाएगी.
  • इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,108 सेविकाओं, पुलिस पीसीआर वैन जैसे तंत्रों को विकसित किया जाएगा.
  • जिससे हिंसा से प्रभावित महिलाओं को या तो बचाया जा सके और उन्हें आश्रय ग्रह में भेजा जा सके.
  • हिंसा से प्रभावित महिलाओं को निकटतम अस्पताल में मेडिकल सहायता एवं परीक्षण के लिए भेजा जाएगा.
  • महिलाओं को प्राथमिकी दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी, इसके अलावा मनो-सामाजिक सहायता और कानूनी सहायता और परामर्श प्रदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-सीतापुर: मातृ-शिशु मृत्यु दर में आई कमी, आशा बहुओं की भूमिका सराहनीय

कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी को वन स्टॉप सेंटर की जानकारी देते हुए सभी को आवश्यकतानुसार इस सुविधा का लाभ उठाने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details