सीतापुर: खैराबाद इलाके में एक और कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 14 हो गई है. इस मरीज को भी खैराबाद स्थित कोविड एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. प्रशासन ने पहले से हॉटस्पॉट घोषित खैराबाद क्षेत्र की निगरानी और सख्त कर दी है.
सीतापुर: हॉट स्पॉट खैराबाद में मिला कोरोना वायरय का एक और मरीज - हॉटस्पॉट खैराबाद क्षेत्र खबर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बुधवार को एक और मामाला कोरोना वायरस का सामने आया है, जिससे अब कोरोना पॉजिटिव केस की सख्या 14 हो गई है. मरीज को कोविड एल-1 हॉस्पिटल में रखा गया है. साथ ही प्रशासन ने हॉट स्पॉट घोषित खैराबाद क्षेत्र की निगरानी और कड़ी कर दी है.
![सीतापुर: हॉट स्पॉट खैराबाद में मिला कोरोना वायरय का एक और मरीज कोरोना वायरय केस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6809401-40-6809401-1587003769177.jpg)
खैराबाद इलाके से ही सबसे पहले 7 बांग्लादेशी जमाती, महाराष्ट्र निवासी और उनका एक सहयोगी कुल 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे. इसके बाद खैराबाद को हॉट स्पॉट घोषित कर तीन किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया था. तबसे उनके संपर्क में आये लोगों की जांच की जा रही थी. इस दौरान दो अन्य स्थानीय नागरिक भी कोरोना संक्रमित पाये गए. उधर बिसवां कस्बे में भी तीन जमातियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद यह संख्या तेरह हो गई थी. इसके बाद बुधवार को खैराबाद में एक और कोरोना मरीज के पाये जाने के बाद जिले के कोरोना मरीजों की संख्या 14 पहुंच गई है.
इस मरीज को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इसके संपर्क में आये अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और प्रभवित क्षेत्र में एहतियात के तौर पर सभी कदम उठाए जा रहे हैं.
अखिलेश तिवारी, जिलाधिकारी, सीतापुर