उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: राजनीतिक रंजिश में प्रधान पति की धारदार हथियार से हत्या - fighting between two groups

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में राजनीतिक रंजिश के चलते प्रधान पति की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि प्रधान पति मनरेगा का काम देखने गया था. तभी पूर्व प्रधान और उसके साथियों ने धारदार हथियार से प्रधान पति की हत्या कर दी.

पूर्व प्रधान ने की हत्या.
पूर्व प्रधान ने की हत्या.

By

Published : Jul 2, 2020, 1:13 PM IST

सीतापुर: राजनीतिक रंजिश के चलते प्रधान प्रतिनिधि को पूर्व प्रधान और उसके परिजनों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही हत्या से जुड़े आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

पूर्व प्रधान ने की हत्या.

शहर कोतवाली के पकरिया धापूपुर गांव के रहने वाले कल्लू शर्मा की पत्नी प्रधान है. बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कल्लू शर्मा अपनी ग्रामसभा के दूसरे गांव गंगापुर में मनरेगा का काम देखने गए थे. इसी दौरान पूर्व प्रधान कृष्ण गोपाल और उन्हीं के पक्ष के हजारी लाल और सुनील ने लाठी-डंडे और कांता-बल्लम से ताबड़तोड़ प्रहार कर प्रधान पति को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया.

घटना की जानकारी जब मृतक के परिजनों को हुई, तब वह मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पूरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया, वह काफी दबंग किस्म के बताए जा रहे हैं.

वहीं घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि मृतक के पुत्र मोहन शर्मा की ओर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर आलाकत्ल की बरामदगी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details