उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बच्चों के विवाद में चली गोली, युवक घायल - सीतापुर गोली चलने से युवक घायल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे दूसरे पक्ष का एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
बच्चों के विवाद में चली गोली

By

Published : May 1, 2020, 8:11 PM IST

Updated : May 2, 2020, 4:28 PM IST

सीतापुर: बच्चों के खेलने को लेकर शुरू हुए बच्चों के विवाद में दो पक्षों में गोली चल गई, जिसमें एक पक्ष का एक युवक घायल हो गया. इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगापुर इलाके की है. दरअसल, एक ही गांव के निवासी मनीष और सत्यपाल के बच्चों के बीच खेलने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों बच्चों के परिजन आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान मनीष अवैध असलहे से फायरिंग करने लगा, जिससे दूसरे पक्ष के सत्यपाल के पेट में गोली लग गई.

बच्चों के विवाद में चली गोली

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सत्यपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं पीड़ित परिजनों के बयान मामला दर्ज किया. घायल सत्यपाल के मुताबिक विवाद पुरानी रंजिश के चलते हुआ. वहीं पुलिस का कहना हैं कि मामला बच्चों के विवाद से शुरू हुआ. सीओ सिटी योगेंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपी मनीष और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 2, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details