सीतापुर: रामकोट थाना क्षेत्र में नवीन चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मातृ कृपा और तिवारी ढाबा आस-पास ही स्थित हैं. ग्राहकों को अपने-अपने ढाबे पर बुलाने को लेकर कई बार होटल संचालकों के बीच विवाद हो चुका है. शनिवार की रात ग्राहक बुलाने को लेकर तिवारी ढाबा के संचालक सुभाष तिवारी अपने चार अन्य साथियों के साथ मातृ कृपा ढाबे के संचालक दीपक श्रीवास्तव से मारपीट करने लगे. इसी बीच ढाबे पर मौजूद धीरज और दिवाकर बीच-बचाव करने लगे. इस मारपीट में धीरज और दिवाकर घायल हो गये थे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से धीरज को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. रविवार को उपचार के दौरान धीरज की मौत हो गई.
ढाबा संचालकों की मारपीट में एक की मौत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दो ढाबा संचालकों के बीच मारपीट हो गई. इस मारपीट में बीच-बचाव करने आए दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं रविवार को इलाज के दौरान घायलों में से एक की लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई.
सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि थाना रामकोट के नवीन चौकी क्षेत्र में दीपक श्रीवास्तव जो कि अपना एक ढाबा चलाते हैं. उन्ही से पडोस के ढाबा संचालक सुभाष तिवारी का विवाद हो गया था. इस दौरान सुभाष तिवारी ने साथियों के साथ दीपक के ढाबे पर पहुंच कर मारपीट की. इस मारपीट में धीरज और दिवाकर नाम के दो व्यक्ति घायल हो गये थे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से धीरज को लखनऊ रेफर किया गया था. वहीं इलाज के दौरान रविवार को धीरज की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस संम्बंध में रामकोट थाने पर सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था. प्रथम सूचनार्थ रिपोर्ट में पांच आरोपियों में से चार आरोपियों की गिरफ्तार कर ली गई है.