सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को घर में पालतू कुत्ते के घुस जाने को लेकर हुई कहासुनी रविवार देर रात खूनी संघर्ष में तबदील हो गई. इस संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सिधौली कोतवाली क्षेत्र के बाजार मोहल्ला निवासी गोविंद और सचिन सिंह के बीच शनिवार को घर में कुत्ता घुस जाने को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद विवाद शांत हो गया था. रविवार देर रात उमाशंकर, सोनू सिंह के पिता को गाली देने लगा. इसका जब सोनू सिंह ने विरोध किया तो उमाशंकर, रोहित और गोविंद सोनू सिंह से मारपीट करने लगे. इस बीच सोनू सिंह के भाई सचिन सिंह व सुनील सिंह आ गए. संघर्ष इतना बढ़ गया कि उमाशंकर, रोहित और गोविंद आदि ने सचिन सिंह, सुनील सिंह व सोनू सिंह पर चाकू और ईंटों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.