उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: डंपर और बाइक की टक्कर में युवती की मौत - सीतापुर ताजा खबर

यूपी के सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में एक डंपर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवती की मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डंपर और बाइक की टक्कर में एक की मौत.
डंपर और बाइक की टक्कर में एक की मौत.

By

Published : Sep 17, 2020, 7:26 AM IST

सीतापुर: जिले की सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मनिकापुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवती की मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, अंकित गौतम अपनी बाइक से मुस्कान सिंह के साथ लखनऊ की ओर से सिधौली आ रहा था. कोतवाली क्षेत्र के मनिकापुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर एक डंपर को ओवर टेक करने के दौरान मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई. इस दौरान डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस सड़क हादसे के बाद डंपर चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया.

सूचना पर पहुंची सिधौली पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मुस्कान सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं अंकित का एक हाथ शरीर से अलग हो गया. जिसे गम्भीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details