उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: एक्सीडेंट में युवक की मौत, घटना से क्षुब्ध चाचा ने खाया जहर - sitapur news

नैमिषारण्य चौकी के अंतर्गत एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाग में लगे ब्लेडयुक्त तारो में जा टकराई. बाइक पर चार युवक सवार थे जिसमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं जबकि तार में फंसने से एक का गला कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भतीजे की मौत से परेशान चाचा ने जहर खा लिया. आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है.

थाना नैमिषारण्य

By

Published : May 26, 2019, 7:15 PM IST

सीतापुर: बीती रात नैमिषारण्य चौकी के अंतर्गत एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाग में लगे ब्लेड वाले तार से जा टकराई. बाइक पर चार युवक सवार थे. ब्लेडयुक्त तार से टकराकर चारों गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक के गले में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौत की घटना से क्षुब्ध मृतक के चाचा ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसका अभी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ब्लेड्युक्त तार में फंसकर युवक की मौत.

बाग में लगे तार बने काल...

  • नैमिषारण्य चौकी के पास परसपुर ग्राम के निकट एक मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार तीन युवक रोड पर जा गिरे जबकि एक युवक ब्लेडयुक्त तार में जा फंसा.
  • युवक का गला ऊपरी तार में जबकि बाकी हिस्सा नीचे लगे तार में फंस गया और उसका गला कट गया.
  • तीनों साथियों को भी गंभीर चोटें आईं हैं, साथी की गंभीर हालत देखकर घबराये तीनों युवक घर को भाग गए.
  • दुर्घटना की सूचना पाते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक घायल युवक की मौत हो चुकी थी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद युवक का शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • घटना से क्षुब्द मृतक के चाचा ने जहर खा लिया आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
  • मृतक के रिश्तेदार ने बताया मृतक अपने परिवार का इकलौता था, उसकी मौत होने से परिवार में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.


शनिवार को रात्रि में नौ बजे की घटना है, बाइक सवार और उसके तीनों साथी नशे में थे, जिसके चलते दुर्घटना में आरी वाले तार से कटकर एक युवक की मृत्यु हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.


ब्रजेश रॉय, कोतवाल,मिश्रिख

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details