सीतापुर:जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र के नीलगांव मार्ग पर बाइक सवार दो सगे भाइयों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में बडे़ भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छोटा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया है.
बुधवार को भवानीपुर नीलगांव थाना अटरिया का रहने वाला हंसराज और उसका छोटा भाई राजकुमार बाइक पर सवार होकर घर से अपने खेतों की ओर जा रहे थे. तभी नीलगांव रोड पर भवानीपुर गांव के निकट एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. दोनों भाई बाइक सहित सड़क पर गिर गए और गम्भीर रूप से घायल हो गये.
सीतापुर: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक की मौत - तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार सगे भाई थे.
तेज रफ्तार कार की टक्कर में एक की मौत
इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने कार चालक को गनेरा गांव के निकट पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने हंसराज को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल राजकुमार का सीएचसी सिधौली में उपचार चल रहा है. अटरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.