सीतापुरः मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के तारनपुर गांव का है. एक ही परिवार के 5 लोगों की फूड प्वाइजनिंग से हालत खराब हो गई. आनन-फानन में इलाज के लिए बीमार बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
सीतापुर में एक ही परिवार के 5 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार, बच्ची की मौत - sitapur samachar
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है. फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी जबकि पिता और बच्चों समेत चार लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
![सीतापुर में एक ही परिवार के 5 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार, बच्ची की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3980074-thumbnail-3x2-i.jpg)
एक ही परिवार के 5 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार
एक ही परिवार के 5 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार.
क्या है पूरा मामला-
- मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के तारनपुर गांव का है.
- यहां के निवासी इलियास अपने 3 बच्चों और बीवी के साथ रहता था.
- बीमार पिता इलियास के मुताबिक घर में रात के खाने में लोबिया की सब्जी बनी हुई थी.
- जिसको परिवार के सभी सदस्यों ने खाया और कुछ ही देर बाद सभी की हालत बिगड़ गयी.
- इलियास अपने परिवार को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा.
- डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पति-पत्नी को छोड़कर सभी बच्चों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
- ट्रॉमा सेंटर जाते समय रास्ते में 3 वर्षीय बच्ची जेबा की मौत हो गई.
सभी लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने के बाद यहां भर्ती कराए गए थे. जिनमें चार बच्चों को हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया.
-डॉ एके.अग्रवाल, सीएमएस