उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध कब्जेदारों से खाली कराई गई करोड़ों की जमीन - करोड़ों की जमीन

सीतापुर में डीएम के निर्देश पर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई के दौरान करोड़ों की संपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

अतिक्रमण अभियान.
अतिक्रमण अभियान.

By

Published : Dec 4, 2020, 6:46 PM IST

सीतापुर:डीएम के निर्देश के बाद अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. पालिका प्रशासन ने एसडीएम सदर अमित भट्ट सिटी की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई कराते हुए करोड़ों की संपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त कराया. करोड़ों की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा था, जिसको शुक्रवार को प्रशासन ने मुक्त कराया. वहीं, प्रशासन ने कुछ लोगों को घरों को खाली करने के लिए दो दिन का समय दिया है.

अवैध कब्जा कर बना ली थी इमारतें
नगर के राजकीय इंटर कॉलेज चौराहे से बट्सगंज मोहल्ला जाने वाले मार्ग पर नजूल की पड़ी जमीनों पर कफील, ताहिरा और कुसुमा सहित तीन अन्य लोगों ने कब्जा करते हुए करोड़ों की भूमि पर बड़ी-बड़ी इमारतें बना ली थीं. ये लोग अपने व्यवसायिक कार्य कर रहे थे. इन इमारतों पर शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई की. अवैध रूप से बनीं इन इमारतों को जेसीबी से गिराया गया. कार्रवाई से पहले इन सभी लोगों को नगर पालिका कार्यालय से नोटिस जारी की गई थी, लेकिन फिर भी यह लोग अवैध कब्जा छोड़ने को राजी नहीं थे. इसके बाद प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों द्वारा कुछ लोगों को अवैध कब्जा हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है. एसडीएम सदर अमित भट्ट ने बताया कि नगर पालिका द्वारा इनको नोटिस दी गई थी. यह अतिक्रमण की जद में थे. अतिक्रमण हो जाने से समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं. इनकी संपत्ति अर्जित करने के स्रोत की भी जांच की जा रही है. यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. इस दौरान ईओ गुरू प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट शिशिर, सीओ सिटी पियुष सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details