सीतापुर:अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अब एआईएमआईएम को सलाह दी है. राजभर ने ओवैसी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें 100 सीटों पर नहीं, बल्कि 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. साथ उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी 10 सीटों पर चुनाव लड़ते हैं तो वे जीत सकते हैं, लेकिन सौ सीटों पर लड़ते हैं तो फिर सभी सीटों पर उनकी हार होगी.
दरअसल, राजभर ने उक्त बातें सीतापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहीं. संडीला निर्माता महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 27 नवंबर को हरदोई जनपद के संडीला विधानसभा क्षेत्र के ऐरा काकेमऊ में होने वाली रैली की तैयारी के लिए शनिवार को राजभर सीतापुर के महोली विधानसभा क्षेत्र के सहुवापुर गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों पर भी विस्तार से बातचीत की.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न जातियों का देश है. हम लोगों ने जातिवार जनगणना कराने के लिए, सामाजिक समिति की रिपोर्ट लागू कराने के लिए, घरेलू बिजली का बिल माफ कराने के लिए, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराने के लिए, गरीबों का मुफ्त में इलाज कराने के लिए अपनी आवाज बुलंद की है.