उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवैसी को राजभर की सलाह, कहा- 10 सीटों पर जीतने के लिए लड़ें चुनाव - political news of sitapur

अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अब एआईएमआईएम को सलाह दी है. राजभर ने ओवैसी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें 100 सीटों पर नहीं, बल्कि 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

By

Published : Nov 14, 2021, 8:50 AM IST

सीतापुर:अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अब एआईएमआईएम को सलाह दी है. राजभर ने ओवैसी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें 100 सीटों पर नहीं, बल्कि 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. साथ उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी 10 सीटों पर चुनाव लड़ते हैं तो वे जीत सकते हैं, लेकिन सौ सीटों पर लड़ते हैं तो फिर सभी सीटों पर उनकी हार होगी.

दरअसल, राजभर ने उक्त बातें सीतापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहीं. संडीला निर्माता महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 27 नवंबर को हरदोई जनपद के संडीला विधानसभा क्षेत्र के ऐरा काकेमऊ में होने वाली रैली की तैयारी के लिए शनिवार को राजभर सीतापुर के महोली विधानसभा क्षेत्र के सहुवापुर गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों पर भी विस्तार से बातचीत की.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

इसे भी पढ़ें - अखिलेश के गढ़ में शाह का 'क्लीन स्वीप प्लान', सीएम योगी ने दिए आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने के संकेत

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न जातियों का देश है. हम लोगों ने जातिवार जनगणना कराने के लिए, सामाजिक समिति की रिपोर्ट लागू कराने के लिए, घरेलू बिजली का बिल माफ कराने के लिए, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराने के लिए, गरीबों का मुफ्त में इलाज कराने के लिए अपनी आवाज बुलंद की है.

इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि देश में आज दहशत का माहौल है. नफरत की राजनीति हो रही है. जिसे खत्म कर भाईचारा बनाने के लिए हम समझौता कर सूबे की सियासी समर में उतरे हैं.

पार्टी कार्यकर्ताओं संग राजभर ने की बैठक

वहीं, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के गोमूत्र व गंगाजल को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मीडियाकर्मियों के पूछ सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि इसका जवाब तो शौकत ही दे सकते हैं. इधर, आजमगढ़ यूनिवर्सिटी का नाम महाराज सुहेलदेव के नाम पर रखे जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं.

लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुहेलदेव के आगे राजभर भी लगाना चाहिए था. पृथ्वीराज चौहान हो सकते हैं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय हो सकते हैं, राम मनोहर लोहिया हो सकते हैं तो उनके आगे राजभर लिखने में क्या डर है. यह डर ओमप्रकाश राजभर की देन है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details