उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP सरकार है किसान विरोधी, कर रही अत्याचार: ओमप्रकाश राजभर - agricultural law 2020

उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कृषि नीतियों को लेकर केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा.

sitapur news
ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर निशाना.

By

Published : Nov 8, 2020, 11:02 AM IST

सीतापुर :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व कैबिनेट मंत्री सीतापुर जनपद अन्तर्गत पिसावां थाना क्षेत्र के सेहुआपुर गांव में अपने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.

पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ सरकार किसानों के हित की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें जेल भेज रही है. जब किसानों की फसल जलती है, तो पटवारी तक को खबर नहीं लगती और जब किसान पुआल जलाता है, तो दिल्ली तक खबर पहुंच जाती है.

ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर निशाना.

फैक्ट्री संचालक पर नहीं दर्ज हो रहे मुकदमे

ओमप्रकाश राजभर ने कहा प्रतिदिन फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं हमारे पर्यावरण को प्रदूषण करता है. सरकार उन फैक्ट्री संचालक उद्योगपतियों पर एफआईआर नहीं दर्ज करती, क्योंकि वो सरकार के रिश्तेदार होते हैं, लेकिन धान और गेहूं कटाई के समय पर्यावरण प्रदूषण याद आ जाता है. राजभर ने कहा वर्तमान सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. यही किसान, 2022 में इनको उखाड़ फेंकेगा. केंद्र व प्रदेश सरकार किसान, नौजवान और गरीब विरोधी है.

ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि सीतापुर जिले में पराली जलाने के आरोप में 264 किसानों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है और 16 किसानों को जेल भेजा गया है. यदि सरकार जेल भेजे गए किसानों को नहीं छोड़ती है तो बड़ा आंदोलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details