उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 मार्च को गाना बजेगा चल सन्यासी मंदिर में: ओम प्रकाश राजभर 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रत्याशियों के समर्थन में 3 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नारा दिया कि अबकी जीतेगी छड़ी भाजपा की खटिया खड़ी. वहीं, साथ ही साथ मजाकिया अंदाज में कहा कि 10 मार्च को गाना बजेगा चल सन्यासी मंदिर में.

ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर

By

Published : Feb 16, 2022, 8:37 AM IST

सीतापुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रत्याशियों के समर्थन में 3 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे आवारा गोवंश के बारे में चुटकी लेते हुए कहा कि योगी जी के ललका सांड किसानों को जीने नहीं दे रहे हैं. इन से पीछा छुड़ाना है. इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने नारा दिया अबकी जीतेगी छड़ी भाजपा की खटिया खड़ी. वहीं, साथ ही साथ मजाकिया अंदाज में कहा कि 10 मार्च को गाना बजेगा चल सन्यासी मंदिर में.

ओमप्रकाश राजभर ने जनता से सुभासपा के चुनाव चिह्न छड़ी पर बटन दबाने की अपील की. राजभर ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बार-बार यही कहती आई है कि अच्छे दिन आएंगे, अच्छे दिन आएंगे मगर जनता के बुरे दिन आ गए. मोदी जी कहते हैं देश नहीं बिकने दूंगा. लेकिन एयरपोर्ट, रेलवे और लाल किला बेच दिया. उन्होंने जनता से 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा भी किया. वर्तमान शिक्षा के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि आज के परिदृश्य में जो वीआईपी कल्चर है. उसमें बड़े आदमी का बेटा प्राइवेट विद्यालय में कंप्यूटर पढ़ता है और गरीब का बेटा प्राइमरी विद्यालय में क से कबूतर पढ़ता है.

ओमप्रकाश राजभर ने सिधौली विधानसभा 152 से सपा प्रत्याशी हरगोविंद भार्गव के समर्थन में मिश्रिख विधानसभा से महोली विधानसभा से सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता के समर्थन में व सपा सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार राजवंशी के समर्थन में 12 पहला चौराहा आश्रम में विशाल जनसभा को संबोधित किया. समाजवादी व सुभासपा के प्रत्याशी के पक्ष में सुरक्षित विधानसभा मिश्रिख के प्रत्याशी मनोज कुमार राजवंशी के पक्ष में चुनावी जनसभा का आयोजन पहला आश्रम में किया गया.

इसे भी पढे़ं-UP Election 2022: चंद्रशेखर को गठबंधन में न शामिल करा पाने पर क्या बोले ओपी राजभर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details