उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

OP राजभर बोले- मुसलमानों के 20 प्रतिशत वोटों से अखिलेश यादव सीएम बने थे, अपनी जाति का ही किया विकास - भारतीय जनता पार्टी

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सीतापुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों के 20 प्रतिशत वोटों से सीएम बने थे. सपा ने मुसलमानों का कोई विकास नहीं किया है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 7:09 AM IST

ओम प्रकाश राजभर बोले.

सीतापुर: लखीमपुर जाते समय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को सीतापुर में मीडिया से बातचीत की. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की "यूपी जोड़ो यात्रा" पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी टूटा ही कहां था. वहीं भारतीय जनता पार्टी को लेकर कहा कि पार्टी में कोई भीतरघात नहीं है, सब अपने हक के लिए लड़ रहे हैं.

एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए को दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग से जोड़ कर बता रहे हैं, जबकि असली पीडिए से भारतीय जनता पार्टी ने 3 राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है. तीनों ही राज्यों का सीएम भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा, ब्राह्रण और आदिवासी बनाया है.

ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस पार्टी के यूपी जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि न भारत टूटा था और न ही यूपी टूटा है. कांग्रेस पार्टी केवल जनता से जुड़ने का एक माध्यम बना रही है. संसद की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि इसे आतंकवाद से जोड़ना उचित नहीं है, हालांकि सुरक्षा में चूक हुई है. केशव प्रसाद मौर्य के अमित शाह से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई भीतरघात नहीं है. सब अपने अपने हक के लिए लड़ रहे है. इसी तरह केशव प्रसाद मौर्य भी अपने हक के लिए लड़ रहे हैं.

ओमप्रकाश राजभर ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में सरकारी नौकरियों में मुसलमानों का हिस्सा 38 प्रतिशत था, लेकिन इन पार्टियों ने सरकारी नौकरियों में इतना विकास किया कि आज मुसलमान 1 प्रतिशत रह गया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 5 साल तक 20 प्रतिशत मुसलमानों का वोट लेकर सीएम बने रहे. उन्होंने कहा कि यूपी के 531 थानों ने अखिलेश यादव ने कितने मुसलमानों को दरोगा या सिपाही बनाया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार में रहते हुए सिर्फ अपनी ही जाति के लोगों को दरोगा, पुलिस, वार्ड ब्याय और लेखपाल सहित अन्य पदों पर भर्ती की.

यह भी पढे़ं- संसद की सुरक्षा में सेंध के मास्टरमाइंड ललित झा ने किया सरेंडर, कोलकाता से जुड़े हैं तार

यह भी पढे़ं- सीएम नीतीश को मोदी के क्षेत्र में नहीं मिली जनसभा की अनुमति, जानिए उनके मंत्री क्या बोले

ABOUT THE AUTHOR

...view details