सीतापुर : शहर कोतवाली इलाके में 10 अक्टूबर को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस वारदात का 36 घण्टे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में मृतक की बहू के प्रेमी द्वारा अपने साथी की मदद से धारदार हथियार से हत्या किये जाने की बात सामने आई है. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
बहू से उधारी का रिश्ता अवैध संबंध में बदल गया
शहर कोतवाली के सादिकपुर निवासी 70 वर्षीय शत्रुघ्न जायसवाल की 10 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. वे उस समय घास काटने के लिए खेत पर गए हुए थे. उनके शव पर धारदार हथियार के निशान मिले थे. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पता चला कि शत्रुघ्न का परिवार निहायत गरीब था. रोजमर्रा की चीजें उधार के तौर पर लाने के लिए शत्रुघ्न ने गांव में किराने की दुकान चलाने वाले से कमलेश जायसवाल से अपनी बहू का परिचय करा दिया था. यह धीरे-धीरे नजदीकी संबंधों में बदल गया.