सीतापुरःबिसवांकोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपालापुर मजरा कुतुबपुर में वृद्ध का शव उसके घर में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिर पर किसी ठोस वस्तु से प्रहार करके हत्या की आसंका जताई जा रही है. पुलिस जांच में जुट गई है.
कुतुबपुर निवासी राजाराम (65) करीब अपने परिवार के साथ 5 साल से मास्टरबाग कॉलोनी कमलापुर में रह रहा था. 21 जनवरी को शौचालय का पैसा लेने और खेती का काम देखने अपने गांव कुतुबपुर आया था. रविवार को उसकी लाश उसके सुनसान घर में खून से लथपथ पाई गई. उसके सिर पर किसी ठोस वस्तु से प्रहार किया गया था.