सीतापुर:जिले के तम्बौर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सीएचसी तम्बौर में भर्ती कराया गया. वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.
सीतापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत - सीतापुर में बुजुर्ग की मौत
यूपी के सीतापुर जिले में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन सहित भाग निकला.
![सीतापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत सीतापुर में बुजुर्ग की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9627703-216-9627703-1606049490866.jpg)
मौके से भाग निकला वाहन चालक
रविवार दोपहर लगभग दो बजे तम्बौर थाना क्षेत्र के रेउसा-तम्बौर मार्ग पर गोंधिया पुलिया के पास सड़क पार कर रहे सहिंजर कला मजरा तम्बौर निवासी तेजी (60 साल) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से भाग गया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें सीएचसी तम्बौर में भर्ती कराया. वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सीएचसी पहुंची तंबौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. तंबौर थाना अध्यक्ष अमित सिह भदौरिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.