उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: नियमों पर भारी पड़ रहा है वीआईपी कल्चर, गाड़ियों पर लिखा है 'उत्तर प्रदेश सरकार'

जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश की अधिकारी धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां कलेक्ट्रेट से लेकर विकास भवन और अन्य कई विभागों के लोग अब भी अपनी गाड़ियों पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखाए हुए हैं. इस मामले में जिम्मेदार अफसरों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है.

गाड़ियों पर लिखा है उत्तर प्रदेश सरकार.

By

Published : Jul 1, 2019, 11:31 PM IST

सीतापुर:सूबे की योगी सरकार भले ही वीआईपी कल्चर समाप्त करने के उद्देश्य से निजी वाहनों पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखने पर सख्ती से रोक लगाने का अभियान चला रही हो. जिले में सरकार के इस आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कलेक्ट्रेट से लेकर विकास भवन और अन्य तमाम विभागों के लोग अपनी गाड़ियों के शीशे पर काली फिल्म चढ़ाने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार लिखवाए हुए हैं.

सीएम योगी के आदेश का अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा कोई असर.
नहीं उतर रहा वीआईपी कल्चर का नशा-
  • जिले के सरकारी विभागों में तैनात तमाम अधिकारी और कर्मचारी सरकार के नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा रहे हैं.
  • अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी निजी गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा रखा है.
  • नियमों की यह अनदेखी जिम्मेदार अफसरों की कार्यशैली को सवालों में खड़ा कर रही है.
  • इस पूरे मामले में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका काफी चौंकाने वाली है.

इस संबंध में लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है और जो लोग दोषी पाए जाते हैं, उन्हें दण्डित किया जाता है.
-मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

इस मामले में नियमों का पालन सुनिश्चित करने और की गई कार्रवाई की जानकारी के लिए कई बार एआरटीओ उदय नारायण पांडे से संपर्क किया गया पर उन्होंने अपना वक्तव्य देने में टाल मटोल का रवैया अपनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details