उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: जनता की शिकायतों की सुनवाई के बजाए मोबाइल में व्यस्त रहे अधिकारी - उत्तर प्रदेश समाचार

सरकार ने आम जनता की समस्याओं का एक ही स्थान पर निस्तारण करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम लागू किया था. लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारी-कर्मचारी सुनवाई शुरू होने के साथ ही अपना मोबाइल चलाने में व्यस्त दिखे.

मोबाइल में व्यस्त दिखे अधिकारी.

By

Published : Jul 3, 2019, 5:17 PM IST

सीतापुर: जनता की समस्याओं और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और जल्द समाधान के लिए संचालित सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम मजाक बनकर रह गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारी-कर्मचारी शिकायतों के निस्तारण की बजाय अपने मोबाइल चलाने में ज्यादा व्यस्त दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते लोगों की शिकायतों की सुनवाई का मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है.

मोबाइल में व्यस्त दिखे अधिकारी.

जगजाहिर हो रही अधिकारियों की लापरवाही-

  • सरकार ने आम जनता की समस्याओं का एक ही स्थान पर निस्तारण करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम लागू किया था.
  • इस कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रतिनिधियों को भी मौजूद रहने के निर्देश दिये थे.
  • अधिकारी वहां आने वाले फरियादियों से उनकी समस्याओं की सुनवाई करते हैं.
  • इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारी-कर्मचारी सुनवाई शुरू होने के साथ ही अपना मोबाइल चलाने में व्यस्त हो जाते हैं.
  • अधिकारी-कर्मचारी व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक चलाने में ही पूरा समय गुज़ार देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details