उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: नर्सिंग होम के संचालक ने दारोगा से की अभद्रता, वीडियो वायरल - नर्सिंग होम के संचालक का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक नर्सिंग होम के संचालक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे दारोगा से साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं.

indecency with sub inspector in sitapur
रेनू महेश नर्सिंग होम के संचालक का वीडियो वायरल.

By

Published : Jul 17, 2020, 11:08 PM IST

सीतापुर: एक निजी नर्सिंग होम के संचालक द्वारा दारोगा के साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है. इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने केस दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. मामला शहर कोतवाली के सिविल लाइंस स्थित रेनू महेश नर्सिंग होम का है.

नर्सिंग होम के संचालक का वीडियो वायरल.

बताया जाता है कि पिछले दिनों नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान इस नर्सिंग होम में कुछ गड़बड़ियां पाई गई थी, जिसके बाद महामारी अधिनियम की धारा में संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इसी मामले की विवेचना करने के लिए सिविल लाइंस चौकी प्रभारी वेद प्रकाश यादव नर्सिंग होम पर गये थे.

नर्सिंग होम के संचालक डॉ. महेश गुप्ता ने वहां पहुंचने पर दारोगा वेद प्रकाश यादव व उनके हमराही के साथ अभद्रता की और उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रकरण संज्ञान में आने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:सीतापुर: शौचालय निर्माण के नाम पर लाखों का घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जो लॉकडाउन की अवधि थी, उस संदर्भ में पूर्व में कोतवाली नगर में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था. इस मुकदमे की तफ्तीश के लिए सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश यादव रेनू महेश क्लीनिक गए थे. वहां के डॉक्टर महेश गुप्ता ने विवेचक के साथ बात करते समय बहुत अभद्रता की. इस मामले में डॉक्टर महेश गुप्ता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details